गैल्वेनोमीटर क्या मापता है | Gelvenometer Kya Hai
नमस्ते दोस्तों, आज हम चर्चा करेंगे कि, गैल्वेनोमीटर क्या मापता है? यदि आप सांइस के स्टूडेंट हैं और आप गैल्वेनोमीटर के बारे में नहीं जानते हैं तो, आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगा। चलिए देर ना करते हुए जानते हैं कि, गैल्वेनोमीटर क्या मापता है | Gelvenometer Kya Hai
गैल्वेनोमीटर क्या मापता है?| Gelvenometer Kya Hai
गैल्वेनोमीटर वह उपकरण है जो विद्युत धारा की गति का पता लगाता है। यह एक ऐसा विद्युत उपकरण है जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने के सिद्धांत पर कार्य करता है। इस उपकरण को हिंदी में धारामापी कहते हैं। इस यंत्र के द्वारा आप विद्युत धारा की दिशा तथा उसके परिणाम में आसानी से जान सकते हैं। विद्युत धारा को एम्पीयर (A) में मापा जाता है।
यदि किसी वस्तु या नीयत चुम्बकीय क्षेत्र में एक कुण्डली को रखा जाए तब उस कुंडली पर बल आघूर्ण काम करता है और इसी के साथ बलाघूर्ण का मान कुण्डली में प्रवाहित धारा के परिमाण पर निर्भर होता है। इसी के कारण मापन सम्भव होता है क्योकि जितनी ज्यादा धारा उतना अधिक बलाघूर्ण का मान।

धारामापी के प्रकार (types of Galvanometer )
- चल कुण्डली धारामापी
- चल चुम्बक धारामापी
अन्य उपकरण और उनके उपयोग
यंत्र | उपयोग |
---|---|
अल्टीमीटर | ऊंचाई मापने के लिए |
बैरोमीटर | वायुमंडलीय दबाव मापने के लिए |
हाइड्रोमीटर | तरल पदार्थ के घनत्व मापने के लिए |
ह्य्ग्रोमीटर | वातावरण में आर्द्रता मापने के लिए |
लैक्टोमीटर | लैक्टोमीटर दूध की शुद्धता मापने के लिए |
स्फिग्मोमैनोमीटर | रक्तचाप मापने के लिए |
थर्मामीटर | तापमान मापने के लिए |
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –