किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें- Kaise Pata Kare Kisi Ne Kuch Kiya Hai
जादू टोना हर मनुष्य काे सोचने पर मजबूर कर देता है। इसके पीछे का सीधा कारण है कि, इसका असर, प्राचीन समय से भारतीय लोगा जादू टोने का इस्तेमाल अच्छे और बुरे कार्य के लिए करते आ रहे है। आधुनिक युग के कई लोगों का सोचना है कि, जादू टोना केवल एक मिथ्या है। यह वास्तविक दुनिया से परे की चीजे हैं जिस पर कोई यकीन करता है और कोई नहीं करता है। जादू टोने पर यकिन करना और ना करना आप पर निर्भर करता है। बावजूद बहुत बार हमारे साथ ऐसी घटनाएं घटित होने लगती है की वे हमे सोचने पर विवश कर देती है कि किसी ने कुछ टोना टोटका तो नहीं कर दिया है? आज के इस आर्टिकल में यह जानेंगे कि किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें- Kaise Pata Kare Kisi Ne Kuch Kiya Hai
काला जादू क्या होता है? एवं इसके लक्ष्ण – Kaise Pata Kare Kisi Ne Kuch Kiya Hai
दोस्तों स्वाभाविक सी बात है, यदि कोई आपका बुरा चाहता है लेकिन वह प्रत्यक्ष रूप से आपका बुरा नहीं कर सकता है तो वह इस स्थिति में काले जादू का इस्तेमाल करता है। काला जादू या टोना टोटका किसी तांत्रिक बाबा द्वारा सम्पन्न होता है, और आपका शत्रु बंधन मुक्ति के चमत्कारिक टोटके आपके खिलाफ उपयोग करता है और इन तांत्रिक बाबाओ से काला जादू करवाता है जिससे की आपके जीवन में अशांति और नकारात्मकता आ सकती है जैसे परिवार में किसी ना किसी का बीमार होते रहना, आर्थिक समस्याओं का बढ़ना, घर में कलह रहना, विवाह सम्बन्धी समस्याएँ आना या फिर अचानक नाड़ी गति तेज हो जाए या सांसें बढ़ने लगे आदि। काला जादू करने की भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रक्रिया होती है कोई मंत्रो का जाप कर, कोई कंकाल आदि का प्रयोग कर काला जादू या टोना टोटका करता है। यदि कोई आप पर काला जादू कर दे तो आपको एकाएक पता नही चलता है धीरे धीरे जब आपको ऐसा लगने लगता है की आपके साथ जीवन में केवल नकारात्मक घटनाएं ही हो रही है तब आपके मन में यह बात आ सकती है कि कही किसी ने मुझ पर कुछ कर तो नही दिया है!
- 50 फूलों के नाम संस्कृत में |
- सांप की मौसी घर में आना शुभ या अशुभ |
-
12 असरदार तोड़ जो काला जादू को तुरंत ख़त्म
किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें?
दोस्तों ध्यान देने योग्य बात यह है कि, जब कभी आपके जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगे और आप के साथ केवल बुरी घटनाएं ही हो तब आपको ऐसा लग सकता है कि किसी ने कुछ जादू टोना कर दिया है। आप पूरी तरह से यह तो पता नहीं कर सकेंगे की किसी ने कुछ किया है, लेकिन आपके जहन में बार-बार सवाल उठ रहा हो या आपको ऐसा लगता है कि आपके साथ बहुत ही अधिक बुरी घटनाएं हो रही है तो आपको इनसे बचने के लिए उपाय करना चाहिए वरना आपका शत्रु उसके कार्य में सफल हो जाएगा और आपके जीवन में समस्याओ का भंडार हो जाएगा।
ऐसी घटनाओं से कैसे बचे?
किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा यदि आपको घेर लें और आपके साथ केवल ऐसी घटनाए हो जिसे आपका नुकसान हो रहा हो तो निश्चित ही किसी ने आपके ऊपर काला जादू किया है, इससे बचने के लिए आपको अपने समीप ऐसे तांत्रिक बाबा की खोज करनी होगी जो बुरी शक्तियों को खत्म करता हो और आप जिस परिस्थित से गुजर रहे हैं वह उसे बतानी होगी इसके बाद आपकी वह मदद कर सकता है और आप काले जादू और किये गये टोन टोटके से बाहर आ पाएँगे।
FAQs
किसी ने कुछ करवाया है तो कैसे पता चलेगा?
जब भी किसी व्यक्ति के ऊपर विपदा के पहाड़ टूट पड़े, स्वास्थ्य भी ख़राब रहने लगे एवं व्यापार में हानि होने लगे अथवा घर में क्लेश रहे तो हो सकता है किसी ने कुछ करवाया है। इसका पता लगाना थोड़ा बहुत कठिन कार्य है लेकिन इसके लिए आप किसी विशेषज्ञ की सलाह से जान सकते हैं।
अगर आपको दिखे ये लक्ष्ण तो समझ लीजिए आप पर किसी ने काला जादू कर दिया है।
अचानक केवल बुरी खबरे सुनने को मिले।
घर में शादी सम्बन्धी समस्याए रहे।
सफलता नही मिले।
परिवार में अशांति हो जाए ।
घर का सदस्य एकाएक मानसिक रोगी बन जाए।
सेहत बहुत खराब रहने लगे।