लज्जा शायरी स्टेटस | Lajja Shayari Status Quotes in Hindi

Lajja (Shame) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi –  शर्म भारतीय महिलाओं का गहना होता है। यह कहावत हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, लेकिन आधुनिक युग में महिला हो या पुरुष दोनों ने लज्जा को त्याग दिया है। आज के युग में नव विवाहिता अपने सास ससुर के समक्ष बिना घुंघट के ही निकल जाती है। मानव कितना भी आधुनिक बन जाए लेकिन उन्हें उसके संस्कार और रित रिवाजों का अनुसार अवश्य करना चाहिए। दोस्तों आज के  इस आर्टिकल में लज्जा (लाज) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो हमारे द्वारा सुझाए गए हैं। इन्हें जरूर पढ़े।

लज्जा जिसे अंग्रेजी में Shame या Shyness कहते है। लज्जा स्त्री और पुरुष दोनों के स्वभाव में शामिल होना बहुत ही जरूरी होता है। शायर और कवि लज्जा को स्त्री का गहना बताते हैं। लज्जा वहीं तक अच्छी होती है जब तक वह सीखने और जीवन में आगे बढ़ने में बाधा उतपन्न नहीं करती है।

Lajja Shayari in Hindi

lajja-shayari-status-quotes-in-hindi
Lajja Shayari in Hindi | लज्जा शायरी इन हिंदी

लज्जा नारी का गहना है,
यह केवल मूर्खों का कहना है,
तुम्हें लोगो की सोच को बदलना है
फ़क्र करे जहाँ वो काम करना है।


जिसने जीवन में किया शरम
और अन्धविश्वास को कहा धरम,
जो बात-बात पर हो जाए गरम,
उसको दुःख देता है उसका ही करम।


जो ना छलके वहीं लज्जा है,
नारी का श्रृंगार और सज्जा है,
जो छलके तो बिखर जाता है
आबरू होकर खुद में सिमट जाता है।


Lajja Status in Hindi

lajja-shayari-status-quotes-in-hindi
Lajja Shayari in Hindi | लज्जा शायरी इन हिंदी

नारी की लज्जा वही तक अच्छी लगती है,
जहाँ तक वो उनकी तरक्की में बाधा न बने।


भोजन और विद्या ग्रहण करते वक़्त,
किसी को भी लज्जा नहीं करनी चाहिए।


जीवन में वही लोग अक्सर आगे बढ़ते हैं,
स्वयं की गलती स्वीकार ने में लज्जा नहीं करते है।


Lajja Quotes in Hindi

lajja-shayari-status-quotes-in-hindi
Lajja Shayari in Hindi | लज्जा शायरी इन हिंदी

जब कोई लड़की लज्जा
त्याग देती है तो वह अपने
सौंदर्य का सबसे बड़ा
आकर्षण खो देती है।
प्रेमचंद


लज्जा का आकर्षण
सौंदर्य से भी बढ़कर है।
शेक्सपीयर


हृदय नग्न, तो सात
पटों के भी आवरण वृथा हैं;
वसन व्यर्थ; यदि भली-भांति
आवृति भीतर का मन है।
रामधारी सिंह ‘दिनकर’


सौंदर्य और सद्गुणों
का प्रसाद है लज्जा।
डिमेड्स


लज्जा वह तख्ती है
जिसे प्रकृति पवित्रता और
सम्मान के निवास स्थान
के बाहर लटका देती है।
गाट होल्ड


लज्जा शायरी

शर्म, हया, लज्जा तो सारे हिस्से उसके,
फिर भी माथे पर बदनामी की किस्से उसके,
जब कि बार-बार भेदी गई रूह उस की
फिर भी टूटकर जोड़ती रही परिवार किसकी?


अबला भी मैं, सबला भी मैं
शुद्ध भी मैं और अशुद्ध भी मैं
लज्जा भी मैं, लज्जित भी मैं
दुर्गा भी मैं, प्रकृति की शक्ति भी मैं।


लज्जा स्टेटस

तिरछी निगाहों से देखा और मुस्कुराई,
गजब की खूबसूरत लगी जब वो शरमाई।


लज्जा नहीं बची है अब किसी के नजर में,
झूठ का लबादा ओढ़े चलते है लोग सफर में।


शर्म, हया और लज्जा नारी का वो श्रृंगार है,
जिसके आगे दुनिया का हर आभूषण बेकार है।


लज्जा पर सुविचार अनमोल वचन

प्रतिभा के बिना
कड़ी मेहनत शर्म की बात है,
लेकिन कड़ी मेहनत के बिना
प्रतिभा एक त्रासदी है।
रॉबर्ट हाफ


लज्जा स्त्री का
बहुमूल्य आभूषण है।
कोल्टन


जो कुछ भी गुस्से में शुरू होता है,
वह शर्म पर खत्म होता है।
बेंजामिन फ्रैंकलिन


आपने मुझे बेवकूफ बनाया,
आपको शर्म आनी चाहिए।
दो बार बेवकूफ़ बना,
यह शर्म की बात है।
रान्डेल टेरी


लज्जा नारी के
चरित्र का दर्पण है।
जयशंकर प्रसाद


दोस्तों हमें पूरा विश्वास है कि, हमारा यह लेख Lajja (Shame) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवश्य साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Leave a comment