चाचा/बुआ बनने की खुशी पर शायरी and WhatsApp Status in Hindi | Shayari Status for New Born Niece in Hindi
बच्चे का जन्म लेना किसी भी परिवार के लिए बहुत ही खुशी का पल होता है। एक शिशु का जन्म कई रिश्तों को जन्म देता है। जिसमें सबसे खास और महत्वपूर्ण रिश्ता चाचा और बुआ बनने का होता है। नवजात शिशु को देखकर हर किसी कामन ललच जाता हैं। ऐसी ही हालत चाचा और बुआ की होती हैं। यदि आप हाल ही में चाचा या बुआ बने हैं तो आपकी मदद के लिए हम लेकर आये हैं ऐसी पोस्ट जहाँ पैदा हुई नई भतीजी के लिए आपको शायरियां पढ़ने को मिलेगी। दोस्तों आप इन शायरियों को अपने WhatsApp पर भी साझा कर सकते हैं। तो, आईये पढ़ते हैं Best New Born Niece Status
Best 25 चाचा/बुआ बनने की खुशी शायरी | New Born Niece Status in Hindi
कैसे करूं भगवान का शुक्रिया अदा,
मेरी भतीजी के जीवन में रहे सदा।
रहमत खुद उतरती हैं आसमान से यकीन
नहीं हैं तो घर में बेटियों को ही देख लो!!!
मेरी भतीजी के जीवन में आए सुख अपार,
रोज रोज मिलें नए समाचार,
तुम्हें मिलें सबसे ज्यादा प्यार और दुलार,
मेरी भतीजी तो मेरी खुशियों का संसार,
मुझे सबसे ज्यादा तेरे आने का इंतजार।
Niece Shayari
मेरी भतीजी नहीं मेरा दिल है तू
मेरे सूने पलों की महफिल है तू
खिलखिला कर जब हँसता है
लगता है कोई महकता फूल है तू
नसीब वाले हैं वो जिनको चाचा नसीब होता है
चाचा का रिश्ता भतीजी के बहुत करीब होता है
उनकी किस्मत तो सांसो से भी खास होती है
जिनको मेरे चाचे जी जैसा चाचा नसीब होता है
तुम हँसो तो लबो पर हँसी आ गयी
हम कहने लगे देखो जिंदगी आ गयी
जब तू हँसता है तो हर ग़म भूल जाता हूँ
चलते-चलते चलाना कदम भूल जाता हूँ
ओ नन्हे से प्यारे से लाडले भतीजी मेरे
लिखते लिखते चलाना कलम भूल जाता हूँ
सुर्य की किरण रोशनी दे तुम्हें,
फलों की महक खुशबू दे तुम्हें,
हम तो कुछ देना सकते हैं,
रब जिंदगी की हर एक खुशी दे तुम्हें।
ना हमसे डरती हैं ना हमसे शर्माती हैं बात कोई भी
हो वो हमसे बोल देती हैं हँसते खेलते पूरा दिन बिताती
हैं शाम को थकने के बाद वो तो हमें ही समझाती हैं!!!
Uncle Niece Shayari
कभी शैतानी और कभी शरारत है भतीजी
कभी मासूमियत कभी नादानी है भतीजी
यूं तो है रिश्तों की कई कहानियाँ दुनिया में
मगर रिश्तों की अलग ही कहानी है भतीजी
मेरा हौंसला मेरी ताक़त है चाचा
मेरा हुनर मेरी लियाक़त है चाचा
मैं दुनिया में बहुत खुशकिस्मत हूँ
मुश्किल में मेरी हिफाज़त है चाचा
चाचे भतीजी के प्यार की अलग ही शान है
घर की रौनक और खुशियों की पहचान है
खुदा सलामत रखना इनकी मुस्कान को
इनके मुस्कुराने से ही हमारे घर मुस्कान है
धड़कते दिल की धडकने रुक जाती हैं जब
वो हमें नजर नहीं आती हैं अब तो दिल के
हर कोने में उसी की शुरत नजर आती हैं!!!
वो हंसी मेरी और वो ही मुस्कान है
वो ख़ुशी वो ही खुशियों की दुकान है
क्यों छोड़ दूं मैं हाथ और साथ
भतीजी के साथ ही मेरा सारा जहान है
प्यारी सी मुस्कान तेरी
है ख़ुशी की वजह मेरी,
तेरी मुस्कान से मिटते है सारे गम
तेरे बिन अब अधूरे है हम,
प्यारी लगती है तेरी शैतानियां
तेरी वो हसी और नादानियाँ,
तू आया है लेके खुशियाँ हज़ार
तेरे बिन हर दिन लगता है बेज़ार.
न चाहते हुए भी उसकी मासूम मुस्कान ने मुझे
हँसा दिया मुस्कान ऐसी आई उसके चेहरे पर मेरा
दिल भी उसने पत्थर की तरह पिघला दिया!
Niece Status in Hindi
मेरी भतीजी है मेरा दिल मेरी जान,
और हैं मेरे घर की इकलौती शान,
तुम से ही मिला मुझे सम्मान,
बस यही है चाचा होने की पहचान।
दुनिया में सबसे प्यारी,
हम चाचा भतीजी की यारी,
सबसे अच्छी है किस्मत हमारी,
और सबसे न्यारी है दोस्ती हमारी।
हंसी की बहार हो तुम ख़ुशी की लहर हो तुम
क्या कहे तुम्हारे बारे में मुस्कान की कहर हो तुम!
मम्मी पापा का राजदुलारी,
बुआ की आंखों का तारा,
अपनी शरारतों से सबको तंग करता,
यही है भतीजी हमारी।
जो तुम चाहो तुम्हें वो मिल जाए सारा,
तुम्हारे जीवन में कभी भी गम ना आए,
खुशियों से भर जाये आंगन तुम्हारा।
मेरी भतीजी मेरी मुस्कुराने की वजह है तु,
मेरे सपनों की महफिल है तु,
जब खुलकर हंसता है तु,
ऐसे लगता है जैसे कि बागों का महकता फूल है तु।
New Born Niece Shayari
मुझे तुझसे ही बस आंस है,
मेरी तुमसे ही सांस है,
तेरी प्यारी सी हंसी से ही पहचान है,
मेरी भतीजी ही मेरी जान है।
मासुम सी सुरत उसकी बहुत कुछ कहती है,
उसकी कोयल जैसी वाणी हमें बेहद प्यारी लगती है,
मेरी भतीजी की प्यारी सी मुस्कान सबसे न्यारी लगती है.
कोयल सी बोली उसकी सब को इस तरह भा
गयी नजर जब आई मुझे वो उससे बात करने
कोयल भी मेरे साथ आ गई!!!
बड़ी खुबसूरत हो आपकी जिंदगानी,
आप खुद लिखों अपने जीवन की कहानी,
मुझे देखकर आजकल मुस्कुराने लगे हों लगता हैं
मुझे पहचानने लगे हो लगता हैं मुझे चाहने लगे हो
लालच ऐसी देती हैं हमें आखिर हम पिघल ही जाते
हैं जब दिखाती हैं अपनी मासूमियत एक लालच तो हम
भी उसके एक चोकलेट लेने चले जाते हैं!!!
उँगलियाँ पकड़कर चली घुमाने अब इसको
अपना प्यार दिखाऊँ घुमा घुमा कर दिया
परेशान अब किसको हाल सुनाऊ!!!
भतीजी हैं मेरे दिल का टुकड़ा अब हमेशा साथ
रखूँगा प्यार इस पर इतना आता हैं की सारी
खुशियाँ इसी के क़दमों में रख दूँगा!!!
ये कलम रुक जाने को कहती हैं ये पलकें झुक जाने को
कहती हैं आँखों से जब चाह झाकना अश्कों ने वो मासूम
मुझे मुस्कुराने को कहती हैं छोटी हैं कहा सीखा अभी
बोलना उसने इशारों से चाँद को छत पर लाने को कहती हैं
जब भी बैठा देखता रहा शैतानियों को वो बाल पकड़कर
कुछ सिखाने को कहती हैं मैं कुछ भी कहूँ वो समझती
कहा अभी भतीजी देखती हैं और हँसाने को कहती हैं!!!
हमेशा साथ रहूँगा तेरे बचपन हैं तू मेरा
फिर से जी लूँ करता हैं दिल मेरा
प्यारी लगती हैं तेरी शैतानियाँ वो
मासूम सी हँसी और तेरी नादानियाँ
तेरे आने से खिलखिला उठा हैं ये घर आँगन
खुशियों की सौगात हर किसी के चेहरे पर लाया
हैं मुझसे भी छोटी कोई अब हमारे घर आई हैं
दोस्तों हमें पूरा विश्वास है कि, आपको ऊपर दी गई सभी शायरी पसंद आई होगी। पोस्ट से संबंधित यदि आपके मन में कोई प्रश्न हैं तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं। आपके प्रश्नों का उत्तर देने में हमें बेहद ही खुशी होगी।
कुछ अन्य संबंधित लेख –