ॐ जय जानकीनाथा जय श्री रघुनाथा | Om Jai Janki Natha
भारतीय लोगों के आराध्य देव भगवान शिव, भगवान श्री राम और उनके परम भक्त श्री हनुमान जी होते हैं। दोस्तों यदि आप श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान की उपासन कर उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित होने वाला है। क्योंकि पोस्ट में हमारे द्वारा ॐ जय जानकीनाथा जय श्री रघुनाथा | Om Jai Janki Natha प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसका आप प्रतिदिन उच्चारण कर श्री राम की भक्ति में डूब सकते हैं।
ॐ जय जानकीनाथा जय श्री रघुनाथा | Om Jai Janki Natha
ॐ जय जानकीनाथा, जय श्री रघुनाथा ।
दोउ कर जोरें बिनवौं, प्रभु! सुनिये बाता ॥
॥ॐ जय जानकीनाथा॥
तुम रघुनाथ हमारे, प्राण पिता माता ।
तुम ही सज्जन-संगी, भक्ति मुक्ति दाता ॥
॥ॐ जय जानकीनाथा॥
लख चौरासी काटो, मेटो यम त्रासा ।
निशदिन प्रभु मोहि रखिये, अपने ही पासा ॥
॥ॐ जय जानकीनाथा॥
राम भरत लछिमन, सँग शत्रुहन भैया ।
जगमग ज्योति विराजै, शोभा अति लहिया ॥
॥ॐ जय जानकीनाथा॥
हनुमत नाद बजावत, नेवर झमकाता ।
स्वर्णथाल कर आरती, करत कौशल्या माता ॥
॥ॐ जय जानकीनाथा॥
सुभग मुकुट सिर, धनु सर, कर शोभा भारी ।
मनीराम दर्शन करि, पल-पल बलिहारी ॥
॥ॐ जय जानकीनाथा॥
जय जानकिनाथा, हो प्रभु जय श्री रघुनाथा ।
हो प्रभु जय सीता माता, हो प्रभु जय लक्ष्मण भ्राता ॥
॥ॐ जय जानकीनाथा॥
हो प्रभु जय चारौं भ्राता, हो प्रभु जय हनुमत दासा ।
दोउ कर जोड़े विनवौं, प्रभु मेरी सुनो बाता ॥
॥ॐ जय जानकीनाथा॥
इसे भी पढ़े :