यदि सपने में दिखे पितृ तो इस बात का क्या है संकेत? Sapne Mein Pitron Ko Dekhna
Sapne Mein Pitron Ko Dekhna : दोस्तों यदि आपको भी सपने में आपके पितरो के दर्शन होते हैं तो आप इसका क्या अर्थ निकालेंगे। इसे शुभ संकेत मानेंगे या अशुभ फल देने वाला संकेत समझेंगे। आज का यह लेख यदि सपने में दिखे पितृ तो इस बात का क्या है संकेत? से ही संबंधित है। इसके जरिए हम आपको बताएंगे कि, सपने में पितरों को देखना किस बात का संकेत होता है।
सपने में पितरों को देखना – Sapne Mein Pitron Ko Dekhna
सपने में पितरों को देखना असंख्य बातों की ओर ईशारा करता है। यह संकेत इस बात पर आधारित है कि आपने पितरो को आपने किस स्थिति में देखा है। भिन्न-भिन्न स्थान का अलग अलग संकेत होता है, पितृ पक्ष में पिंड दान करने के बाद हर किसी को लगता है कि अब उनको कभी भी पितरो के दर्शन नहीं होंगे पर वह सपने में आ कर कई प्रकार के संदेश देते है जिन्हें हमे समझने की जरूरत होती है।
हिन्दू धर्म के पौराणिक ग्रंथों के अनुसार मृत्यु के बाद पुर्नजन्म होता है। पौराणिक मान्यता है कि, सपने में पितरों को देखना भी कुछ ना कुछ संकेत देता है यह मन्यता भी एक दम सत्य है। जिस प्रकार हम भगवान का पूजन करते हैं, ठीक उसी प्रकार सपने में यदि पूर्वजों के दर्शन हो तो आपको उसे गंभीरता से लेना चाहिए। सीहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा के अनुसार सपने में पितरों का दिखना निम्न प्रकार के संकेत देता है।
पितरो का सिर के समीप दिखना
यदि आपको आपके पितृ सपने में दिखाई दें और उनकी दिशा आपके सिर के समिप हो तो यह इस बात का संकेत है कि आपको कुछ ना कुछ खुशखबरी मिलने वाली है। आपके जीवन में कुछ ऐसा होगा जिससे आप बहुत ही प्रसन्न होंगे।
पितरो का पैरो के समीप दिखना
अगर आपको पितरो सपने में आपके पितृ आपके पेरो के समीप दिखाई दे यह इस बात का संकेत है कि आप को आने वाले समय में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है यानिकी मुसीबते आ सकती है और आप समस्या से घिर सकते है।
पितरो का पल भर दिख कर ओझल होना
यदि आपको सपने में आपके पितृ केवल पल भर के लिए दिखाई दे और गायब हो जाए तो यह इस बात का संकेत है कि आपको क्षण भर की समस्या आ सकती है आपको उससे घबराने की जरूरत नही है कि यह समस्या केवल कुछ ही पल की है आपको हिम्मत नही हारना है।
पेड़ पर बैठे हुए दिखना
यदि आपको आपके पितृ किसी पेड़ पर बैठे हुए दिखाई पड़े तो यह इस बात का संकेत है कि आप जल्द ही उन्नति की सीडी चड़ने वाले है, आपके जीवन में प्रगति होने वाली है।
पंडित प्रदीप मिश्रा जी का कहना है कि सभी समस्याओं का हल एक लौटा जल इसका अर्थ होता है कि प्रतिदिन शिवलिंग पर एक लौटा जल चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ आपकी सभी समस्याओ को हल करते है। इसीलिए हर किसी को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –