Attitude Shayari In Hindi

By - Kamlesh Verma

भाड़ में जाये लोग ओर, लोगो की बातें, हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते..

वो जिगर ही नहीं, जिसमे दम न हो, बेटा अगर तू बदमाश है, तो हम भी कम नहीं

अब न रिप्लाई चाहिए, न ही तेरा साथ, तू प्लीज अपना ध्यान रख, मुझे नही करनी तुझसे बात

ना ज्यादा न कम,  जैसे आपकी सोच, वैसे हम…

एक वही तो रंग पसंद है मुझे जो मुझे सामने देखकर, तेरा उड़ता है

जो चली गई थी, वो लौट आई है, स्वागत करो बेटा, दरवाजे पर तेरी मौत आई है

सुन बे मेरी एक ही आदत है, मैं मस्ती में चूर रहता हूं, और लड़कियों से दूर रहता हूं।