Best 10+ Sad Shayari
By - Kamlesh Verma
शिकायत नहीं ज़िंदगी से, की तेरे साथ नहीं, बस तू खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं..
अब न करेंगे, तुमसे कोई सवाल,
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर,
माफ करना यार..
अजीब हैं मेरा अकेलापन, न तो खुश
न ही उदास हूँ, बस खाली हूँ
और खामोश हूँ..
एक उम्र बीत चली हैं, तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर हैं, कल की तरह..
तेरी एक झलक पाने के लिए, तरश जाता हैं मेरा दिल, खुश किस्मत हैं वो लोग जो तुझे रोज देखते हैं..
जिसने भी कहा हैं,
सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के
बाद ही आता हैं..
Read More